+91 72409 99909

Code: 208

Affilated By: Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya

Principal's Message

भारत के गौरवशाली अतीत के साक्षी रहे छत्तीसगढ़ पूर्वांचल के इस भू-भाग में बिलासपुर माॅडल एजुकेशन सोसाईटी, बिलासपुर द्वारा ज्ञान के क्षेत्र में शंखनाद करते हुए 2007 में जी.टी.बी. महाविद्यालय की अभिनव स्थापना की गई।

संस्था का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ विद्या भी दी जाये। छात्रों की विचार प्रणाली को उघ्र्वमुखी किया जाये। इसके लिये यह संकल्प लिया गया कि महाविद्यालय में केवल रोजगारोन्मुखी, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को ही शामिल किया जाये, जिससे कि छात्रों को जीवन समर में बेहतर प्रदर्शन के योग्य बनाया जा सके।

हमें विश्वास है कि हमें छत्तीसगढ़ के प्रबुद्धजनों का सहयोग मिलता रहेगा, तथा हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर क्षेत्र में विद्या का विस्तार करेंगे।

डाॅ. जी. पी. दुबे
जी.टी.बी. महाविद्यालय
बिलासपुर (छ.ग.)